मध्यप्रदेश

PM Modi और UP CM योगी की हत्या की धमकी देने वाला अमजद खान भोपाल से गिरफ्तार..

भोपाल :तीन दिन पहले गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले अमजद खान को गाजियाबाद पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया।

शहर के तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि पकड़ा गया अमजद खान ग्वालियर के मुड़िया पहाड़ का रहने वाला है। उसने गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में आठ दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे फोन किया था।

उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृष्णा त्यागी और हिंदू सेना के अध्यक्ष का सिर कलम करने की धमकी दी थी। तभी से उसके नंबर के आधार पर गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस जांच कर रही थी।

मोबाइल लोकेशन से उसके भोपाल में होने का पता चला। मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस भोपाल पहुंची। पुलिस ने रात करीब 11:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। पुलिस उसके अन्य क्रियाकलापों की जानकारी भी जुटा रही है।

तलवार लहराते केक काटते बदमाश वीडियो वायरल

मिसरोद थाना क्षेत्र के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बदमाश हाथों में तलवार लेकर जन्मदिन मना रहे है । ये वीडियो मिसरोद के बीडीए कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां सड़क पर कई सारे बदमाश एकत्रित हुए है और उनके हाथों में तलवारें और इनमें से जिसका जन्म दिन है वो छूरी से जन्मदिन का केक काट रहा है।

इतना ही नहीं केक काटते हुए युवक शराब भी पी रहा है । जिस जगह का ये वीडियो बताया जा रहा है वह एक रिहायशी इलाका है और ये वीडियो मंगलवार रात का ही बताया जा रहा है। ऐसे में इस वीडियो के बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है जो लोग इस वीडियो में दिख रहे है उन्हे ढूंढा जा रहा है । वाडियो में मौजूद लोगों की पहचान और उनके पकड़ाए जाने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy