झारखंड धाम में पूजा के बाद अमित शाह आरंभ करेंगे परिवर्तन यात्रा, भीड़ जुटाने में जुटी भाजपा
गिरिडीह: परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है. अब 22 सितंबर की जगह 20 सितंबर से ही यात्रा आरम्भ हो रही है. 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड धाम में बाबा भोले की पूजा करने के बाद यात्रा आरम्भ करेंगे. कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री का है ऐसे में भाजपा ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड धाम पहुंचे. यहां पूजा अर्चना करने के बाद पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं संग बैठक की.
ताकत झोंकने का निर्देश
बैठक में बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. साथ ही साथ यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ का जुटान हो. बस, सवारी गाड़ी बुक करें, सभी प्रखंड से कार्यकर्ताओं को लाना है. बाइक से जो लोग आयेंगे उन्हें भी लाना है. सभी की सूची बनाने का निर्देश भी दिया गया.
भाजपामय हुआ झारखंड : बाबूलाल
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूबे में छह स्थानों से परिवर्तन यात्रा निकलेगी. गिरिडीह में यात्रा का आरम्भ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा झारखंड भाजपामय हो गया है.
सत्ता के साथ व्यवस्था का भी परिवर्तन : दीपक
बाबूलाल मरांडी के साथ राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी झारखंड धाम पहुंचे. उन्होंने कहा कि सूबे में सत्ता में साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ जनता में भी उत्साह बढ़ेगा.