बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में छाए भारतीय स्टार रिंकू सिंह, 3 विकेट झटककर दिलाई जीत
लखनऊ : यूपी टी20 लीग में बुधवार को खेले गए दोनों मुकाबले काफी रोमांचक हुए. भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावरिक्स ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की और समीप रिजवी की कप्तानी वाली कानपुर सुपरस्टार को हरा दिया.
मेरठ मावरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 22 रन से हराते हुए यूपी टी- 20 क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किए. बारिश से प्रभावित मुकाबले का फैसला डकवर्थ लुइस सिस्टम (डीएलएस) के आधार पर निकाला गया. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश शुरू होने से पहले तक नौ ओवर में तीन विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे.
इसमें माधव कौशिक 26 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे, जबकि रितुराज शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया. शुभम मिश्रा ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बारिश रुकने के बाद कानपुर को नौ ओवर में 106 रन का लक्ष्य मिला. टीम के लिए अंकुर मलिक (23) और समीर रिजवी (21) ने तेज शुरुआत की.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कानपुर की पारी लड़खड़ा गई. देखते ही देखते पूरी टीम 7.4 ओवर में 83 रन पर लुढ़क गई. मेरठ की ओर से कप्तान रिंकू सिंह ने महज सात रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि इनफार्म लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने 26 रन देकर दो विकेट.
लखनऊ ने नोएड़ा को हराया
समीर चौधरी की शानदार बल्लेबाजी (26 गेंदों पर नाबाद 35 रन) की बदौलत लखनऊ फाल्कन्स ने नोएडा किंग्स को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान टीम अंक तालिका में मेरठ के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. यूपी टी-20 लीग के तहत अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में नोएडा के 139 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर प्राप्त किया.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार देर शाम खेले गए मुकाबले में 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ महज 34 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. मध्यक्रम से प्रियम गर्ग ने 34 और अक्षु बाजवा ने 21 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनके आउट होते ही लखनऊ की टीम संकट में आ गई.
यहां समीर चौधरी ने एक छोर संभाला और टीम को जीत तक ले गए. उन्होंने निर्णायक मौके पर 26 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली, जबकि पर्व सिंह 14 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 गेंदों पर नाबाद 36 रन जोड़कर लखनऊ को शानदार जीत दिलाई.
इससे पहले नोएडा किंग्स ने पहला विकेट 13 रन पर खोने के बाद संभलकर पारी को आगे बढ़ाया. 62 रन के योग पर हर्षित सेठी (13) के आउट होते ही नोएडा के विकेटों का पतन शुरू हो गया और 64 रन पर टीम ने चार विकेट गंवा दिए. टीम ने आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए. काव्य ने 31, प्रशांत वीर ने 22 और नितीश राणा ने 20 रन बनाए.लखनऊ की ओर से अभिनंदन, पर्व और विप्रज निगम ने दो- दो विकेट अपनी झोली में डाले.