पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एक बार फिर भालू ने हमला किया। एक ग्रामीण का घर जंगल किनारे बना हुआ था। वह देर शाम अपने आंगन में टहल रहा था इसी दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति किसी तरह बच गया और शोर मचाने लगा। इसके बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज जारी है। दरअसल, मरवाही में जंगल किनारे सूखसेन का घर है। देर शाम वह अपने आंगन में टहल रहा था। तभी अचानक भालू ने उसपर हमला कर दिया। भालू से बचकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो भालू जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने घायल सुखसेन को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.