देश

कोलकाता रेप-मर्डर केस में नहीं थम रहा विरोध प्रदर्शन, BJP सड़क पर उतरी, पुलिस से हुई झड़प

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर ममता सरकार बुरी तरह से घिरी हुई है. राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस मामले के खिलाफ सिलीगुड़ी, अलीपुरद्वार में जमकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. कूचबिहार में डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प होने की खबर प्राप्त हुई है.

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर BJP का प्रदर्शन

इस दौरान बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि, विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है. हालांकि, वे लोग बैरिकेड को तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि, उन्हें मुद्दे का समाधान चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली, पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की

दूसरी तरफ राज्य में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर मामले को लेकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक एक रैली निकाली और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने 14 अगस्त को कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता को रोकने में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा जांच सीबीआई को सौंपे जाने से पहले, राज्य द्वारा संचालित अस्पताल में 9 अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस द्वारा अपर्याप्त कदम उठाए जाने का भी आरोप लगाया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy