ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिग की मौत, पिता की बाइक बनवाने जा रहा था नोबिल सिंह..
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में सारबहरा पेंड्रारोड़ रेलवे ट्रेक पर आज एक नाबालिग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख़्त मड़ना के अमराइयाँ टोला निवासी नोबिल सिंह के रूप में हुई है जो अपने पिता की बिगड़ी हुई मोटरसाइकिल बनाने के लिए घर से निकला था।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल ट्रेन की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत होने का मामला सामने आया है। नोबिल सिंह पिता दया राम मराबी जो मड़ना के अमराइयाँ टोला निवासी था आज उंसके पिता की मोटरसाइकिल पतरकोनी गाव के पंचायत भवन के पास बिगड़ गई थी जिसके बाद पिता ने अपने बेटे नोबिल सिंह को बाइक बिगड़ने की जानकारी मोबाइल फोन से अपने बेटे को दी इसके बाद नोबेल सिंह अपने पिता की बाइक को बनाने के लिए अपने घर से कुछ पाना पेचिस लेकर पतर कोनी पंचायत भवन जाने को घर से निकला रास्ते में पतर कोनी अंडर ब्रिज के पास ब्रिज के अंदर काफी पानी भरा होने के कारण नोबिल अंडर ब्रिज के अंदर से ना जाकर पैदल अंडर ब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे पतर कोनी पंचायत भवन की ओर जाने के लिए निकला था।
तभी पीछे से आ रही बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल की चपेट में आने से नोबिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जिसके चलते बिलासपुर शहडोल मेमू ट्रेन भी मौके पर लगभग 15 से 20 मिनट तक खड़ी रह गई घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को दिया जिसके बाद आरपीएफ और गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।