केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक शुरू, महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा, 320 प्रतिनिधि शामिल
पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई लोग हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक की शुरूआत में वायनाड लैंडस्लाइड और आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मदद के बारे में जानकारी दी गई.
प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी दी कि यह पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक सुबह नौ बजे शुरू हुई, जो 2 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में 32 सहयोगी संगठनों के करीब 320 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक नहीं, बल्कि इससे जुड़े संगठनों की बैठक है. इस बैठक के दौरान संघ से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों के बारे में जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे.
बता दें, पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद हैं. पिछले साल यह बैठक पुणे में आयोजित की गई थी. सूत्रों से यह भी पता चला है कि बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर भी बातचीत हो सकती है. आरएसएस की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 होने हैं.