फर्जी CBI अफसर बनकर करते थे चोरी…2 गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश,7 लाख से भी ज्यादा कैश बरामद…
फर्जी सीबीआई अफसर बनकर चोरी करने वाले गिरोह के फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास सात लाख 82 हजार रूपये नगदी भी बरामद किया है,वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तालाश कर रही है, बताया जा रहा है कि बीते 14 अगस्त 2024 को प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिरगिटटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अगस्त की रात्रि नव बजे वह राजनांदगांव से घर पहुंचा और देखा कि 4 पुरुष और दो महिला खुद को सी.बी.आई.अफसर बताकर उनके घर के अंदर घुस गए, जो गले में आई कार्ड लटकाये हुए थे और घर में महिलाओं को जान से मारने की धमकी घर में सकरी निवासी विधाप्रकाश पाण्डेय द्वारा रखवाए हुए पेटी को ढूंढने लगे और पेटी को लेकर अज्ञात चोर फरार हो गये तभी प्रार्थी ने विधा प्रकाश पाण्डेय को फोन कर इस बात की जानकारी दी,विधा प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पेटी के अंदर पैसा एवं जमीन संबंधी कागजात रखा हुआ था, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने द्वारा तत्काल प्रकरण में गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद थाना प्रभारी सिरगिट्टी विजय चौधरी , प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा सहित तीन टीमों को अलग अलग टास्क के साथ रवाना किए, इस दौरान घटना स्थल निरीक्षण, टेक्नीकल इनपुट व सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर आरोपियों की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर फर्जी सी.बी.आई. गिरोह के दो महिला सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़कर उनके कब्जे से चोरी हुए राशि में से आरोपिया सिंधु वैष्णव से 20 लाख, रानी बैरागी से 10 लाख कुल 30 लाख रुपये जप्त कर रिमाण्ड पर पेश किया गया था, तथा प्रकरण में अन्य आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी, तभी मामले में फरार अन्य आरोपी टंकेश्वर राजपूत उर्फ टिन्कु पिता हरिन्द्रपाल सिंह उम्र 30 साल ओर हर्ष राजपूत उर्फ हर्षु पिता हरिन्द्रपाल उम्र 20 साल निवासी संजय नगर चांटीडीह सरकंडा, बिलासपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।
वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है,पुलिस फरार आरोपियों की चल,अचल संपत्ति को भी कुर्क करवाने की प्रक्रिया करने में लगी है,पुलिस को फरार आरोपियों के बारे में छिपे होने की सूचना मिली है जिस संबंध में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन से संपर्क कर फरार आरोपियों को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने एवं गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी विजय चौधरी एवं ए.सी.सी.यू बिलासपुर के स्टाफ की भूमिका रही है।