स्कूल में बड़ा हादसा, क्लास के दौरान छत से प्लास्टर का हिस्सा गिरा, कई बच्चे घायल
सरकार की तरफ से कई सख्त निर्देश जारी होने के बावजूद स्कूलों में हादसे खत्म नहीं हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम बालोद जिले का है, जहां स्कूल की छत के प्लास्टर का बड़ा सा हिस्सा नीचे स्कूली बच्चों पर गिर पड़ा। घटना में 5 स्कूली बच्चे घायल हो गये। घटना प्राथमिक शाला कोरगुड़ा का है।
जानकारी के मुताबिक घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। बच्चों के सर पर टांके भी आये हैं। इधर घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया घायल बच्चों से मिलने के लिए पहुंची। विधायक ने मांग की है कि, स्कूल के मरम्मत करने वाले लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल स्कूल में एक नया कमरा भी बना हुआ है, बावजूद शिक्षकों की तरफ से जर्जर कमरों में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। गुस्साये लोगों ने स्कूल के कमरे में ताला लगा दिया गया है।
इधर, घटना की सूचना पर शिक्षा विभाग समन्वयक भी स्कूल पहुंचे और जर्जर कमरों में बच्चों की क्लास लगाने पर शिक्षकों पर नाराजगी जतायी। दरअसल, जिस कक्षा में हादसा हुआ है, वहां कक्षा 5वीं के बच्चे बैठते हैं। घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।