सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनोरमा राईस मिल को सील कर दिया है। राईस मिल से धान बिचौलिओं को बेचने की शिकायत मिल रही थी। वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने राईस मिल से मिनी ट्रक में धान लोड कर निकलते समय रंगे हाथ पकड़ा। ट्रक में लगभग ढेड़ लाख रुपये का धान लोड था।
दरअसल, मुख्यालय से सटे ग्राम चन्दरपुर स्थित मनोरमा राईस मिल पर कार्रवाई की गई है। धान समितियों से धान उठाव कर राईस मिल में संधारण किए गए धान को फिर से समितियों में खपाने की तैयारी कर रहे थे। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई की है।