रायपुर। रायपुर पुलिस ने लाभांडी स्थित दिगंबर मंदिर में हुए चोरी के मामले को सुलझा लिया है। मंदिर प्रांगण में ही काम करने वाले कर्मचारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने मंदिर में काम करने वाले मां-बेटे सहित एक अन्य अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर और बर्तन जब्त किए है, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।
घटना 22 दिसंबर की है, जहां सुबह होने पर मंदिर का ताला टुटा हुआ पाया गया। साथ ही मंदिर के सभी गहने, बर्तन और महंगी वस्तुएं गायब पाई गई। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की। वही मंदिर के कर्मचारी सुदीप माली ने पूछताछ के दौरान बार-बार अलग-अलग बयान दिया, जिस पर पुलिस शक के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब जाकर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पकडे गए तीनों आरोपी सुदीप माली, सुषमा माली और सागर माली एमपी के भोपाल के रहने वाले है। तीनो आरोपी आपस में रिश्तेदार है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी के सभी सामान बरामद कर लिए है।
«
Prev
1
/
55
Next
»
धरने पर बैठे बीएड शिक्षक कर रहे हैं रक्त दान| #cgnn #cgnnLive
वेकेशन के लिए ये हैशानदार स्पॉट #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo #shorts #short
वाजपेयी ने क्यों कहा था- इतिहास बदल सकता है भूगोल नहीं… #cgnn #cgnnLive