हैदराबाद। अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंच गए हैं। एसीपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ करेंगे। हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस थाने पहुंचे हैं। वह अपनी लीगल टीम के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के लिए रवाना हुए। इससे पहले अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। इस दौरान पुलिस के हाथ में लाठियां देखी गई।
बता दें कि हैदराबाद में चार दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था. इससे पहले बीते रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और वहां तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों ने मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ की रकम दिए जाने की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग का दबाव बनाने के लिए घर के बाहर रखे गमले भी तोड़ दिए थे। इस मामले में पुलिस ने मौके से 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। जिस वक्त ये प्रदर्शन हुआ अभिनेता घर पर मौजूद नहीं थे।