रायपुर । कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गयी है। कल से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। बैठक को लेकर नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस के विधायक सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है। सदन में एक-एक मिनट का उपयोग कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि आज विधायक दल की बैठक हुई है, बैठक में चर्चा हुई है।
महंत ने कहा कि बैठक में हमारे पुराने सभी मंत्रियों को बुलाकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। पुराने सभी मंत्रियों को बुलाकर विधायकों को आज की परिस्थितियों का कैसा सामना करना है, इस सरकार ने कैसे बदहाली की स्थिति में पहुंचाया है, उसको लेकर बातचीत कर समझाया है।वहीं अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है। पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस विधानसभा में पहुँचेगी और एक एक मिनट का उपयोग करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने विधायक दल की बैठक की थी और सदन की रणनीति तैयार की थी। अब कांग्रेस ने भी रणनीति बनायी है। आपको बता दें कि 16 से 20 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाना है।