MP Waqf Board के अध्यक्ष सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी, वक्फ संशोधन विधेयक का किया था समर्थन..
उज्जैन: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डा. सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर भद्दे कमेंट करने के साथ ही लोगों को उनके खिलाफ भड़काया जा रहा है। सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष व उनके पुत्र को गांव अथवा शहर में निकलने पर मारने की धमकी दी जा रही है।
मामले में महाकाल थाना पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डा. सनवर पटेल निवासी खुदीराम बोस मार्ग मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन
केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर डा. सनवर ने विभिन्न न्यूज चैनलों पर अपनी बात रख विधेयक का समर्थन किया था। इसके बाद से ही कुछ उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैला रहे हैं। लोगों को भड़काकर उन्हें धमकी दी जा रही है।
बेटे राहत को भी धमकी
बेटे के रामलीला में राम बनने को लेकर भी भद्दे कमेंट भोपाल से चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे डा. सनवर के पुत्र राहत पटेल के रामलीला मंचन में राम की भूमिका निभाने के पुराने फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। इन पर गंदे व भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। बेटे राहत को भी धमकी दी जा रही है।
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने डा. पटेल की शिकायत पर भुनुष पटेल निवासी ग्राम उमरिया, उज्जैन, शहाबजादा युसूफ निवासी उज्जैन, जावेद खान निवासी इंदौर, मादर पटेल निवासी कड़वा इंदौर, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुफरान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ग्राम ब्यावरा उज्जैन, फिरोज, अनस कुरैशी व नफीस के खिलाफ धारा 353 ग, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।