नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां भवन की कमी के चलते बच्चे बाथरूम में पढ़ाई कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को लेकर कितना प्रतिबद्ध है। इसका अंदाजा बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से आई तस्वीर से लगाया जा सकता है। जहां हॉस्टल का शौचालय बेडरूम में तबदील हो गया है। तंग कमरे में रहने वाले आदिवासी बच्चे शौचालय की सीट को ढककर वहां बिस्तर लगाकर अपने सपने को पूरा करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं, बालिकाओं के नहाने की जगह के पास हॉस्टल प्राचार्य की तरफ से लगाया गया सीसीटीवी नया विवाद खड़ा कर दिया है। सीसीटीवी को लेकर आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। साथ ही कहा है कि इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने वाले प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।