बिलासपुर:लगातार हो रही सड़क दुर्घटना ने लोगो को झकझोर कर रख दिया हैँ आए दिन रोड़ पर हो रही घटनाओं से किसी का बेटा किसी का भाई किसी का पिता किसी की माँ दम तोड़ रहें हैँ धीरे धीरे ये रोड की घटनाए बढ़ती जा रही हैँ जो एक बड़ी चिंता का विषय हैँ ताज़ा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का हैँ जहाँ रविवार को निखिल सोनकर नामक युवक घटना का शिकार हो गया जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही हैँ बाइक क्रमांक CG 10 BV 8306 हिरो एक्सट्रीम में अपने घर से मस्तूरी दुकान जा रहा था कि दोपहर लगभग 03.30 बजे शिव पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह पहुँचा,तब सामने से खनूजा गिट्टी खदान की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 10 AR 7716 के पिछले पहिये की चपेट में आ गया। जिसके नीचे दबने की वजह से युवक को गंभीर चोट लगी,जिसे परिजन आनन फानन में मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया,जहाँ जाँच के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही ट्रेलर को मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया है,मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक CG 10 AR 7716 को जब्त कर फरार चालक के खिलाफ धारा 106-BNS के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया है।
Related Articles
साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसला, जनता चुनेगी अध्यक्ष और महापौर, पर्यटन को दिया गया उद्योग का दर्जा
2 days ago
राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर सीएम साय ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वन शहीद स्मारक का किया अनावरण
September 11, 2024