अभनपुर-राजिम मार्ग पर बसों की मनमानी, यात्रियों से वसूला जा रहा है मनमाना किराया
रायपुर। अभनपुर से नवापारा राजिम गरियाबंद मार्ग पर मिनी बसों का संचालन होता है । इन बसों के संचालक शासन के द्वारा निर्धारित किराया से अधिक किराया वसूल रहे हैं 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर का किराया ₹10 लिया जाता है स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इससे परेशान हैं 5 किलोमीटर जाने पर ₹20 किराया लिया जा रहा है। कोई बच्चा केंद्री से बैठता है और कठिया मोड पर कालेज जाता है तो उसको ₹20 देने पड़ते हैं इसी प्रकार अभनपुर बस स्टैंड से बैठता है और कॉलेज कठिया मोड केवल 2 किलोमीटर जाता है उसको ₹10 किराया देना पड़ता है । रायपुर से अभनपुर का किराया कोई बस में 30 लगता है किसी में 40 वही अगर अभनपुर की सीमा में ही 2 किमी आगे उतरने पर 50 ₹ वसूले जाते हैं । कभी भीड़ है बोलकर आधी किराया लिया जाता है इस तरह से जहां एक ओर मनमानी किराया वसूली की जा रही है वहीं आम यात्रियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं सामान्य बात हैं । इस प्रकार से व्यवहार किया जाता है कि जैसे वह कोई गया गुजरा बेसहारा व्यक्ति हो। इसके अलावा ठूस ठूस कर यात्रियों को बस में भरा जाता है और कुछ बोलने पर कंडक्टर बदतमीजी करते हैं यह घटना आए दिन होती रहती है पिछली सरकार ने बच्चों के लिए और कमाने खाने जाने वाले लोगों के लिए फ्री पास बनाया था जिससे लोगों को लाभ मिल रहा था परंतु सरकार बदलने से वह व्यवस्था खत्म हो गई है और आम नागरिक पढ़ने वाले छात्र बस वालों की मनमानी से परेशान है । परिवहन विभाग द्वारा कभी भी जांच नहीं किया जाता है कि किस तरह से किराया वसूलना है किराए की सूची भी जो बस में लगाई जानी चाहिए वह नहीं लगाई जा रही है जिससे यात्रियों को पता भी नहीं होता है कि सरकार के द्वारा कितना किराया किस जगह का तय किया गया है बस कंडक्टर द्वारा कभी भी टिकट नहीं दिया जाता है यानी कहा जाए तो कोई हिसाब ही नहीं है कि कितने सवारी बैठना है और कितनी सवारी बैठाई जा रही है कभी कोई दुर्घटना हो गई तो यात्री के पास सफर करने का कोई सबूत नहीं मिलेगा यह चालाकी और धोखाधड़ी का काम है । परिवहन विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान देगा तो आम नागरिकों को राहत मिलेगी साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसमें ध्यान देने की जरूरत है।