पीपरसत्ती एनीकट में गेट नहीं होने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर नहीं हो रही खेती..
कोटमी सोनार। ग्राम पीपरसत्ती के लीलागर नदी में बने एनीकट का गेट गायब हो चुका जिससे किसानों के लिए बनाए गए एनीकट का लाभ नहीं मिल पा रहा है एनीकट में पानी भराव नही होने से पीपरसत्ती ,तेंदुवा गांव के किसानों को सैकड़ो एकड़ भूमि में फसल नहीं हो रहे है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एनीकट में लगे गेट सड़ गया
पीपरसस्ती के किसान लखन दिव्य ने बताया कि एनीकट में लगे गेट सड़ गया है और कुछ गायब हो गए है जिससे पानी का भराव नहीं हो रहा है सैकड़ो एकड़ भूमि में पानी के अभाव में फसल नहीं लग रहा है
समस्याओं पर ध्यान देने की जरूर
मुख्य कार्यपालन अभियंता चंपा को सूचना देने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अन्नदाता किसान बन्धुओ की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है इधर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मानीटरिंग करने का समय नहीं है जिससे विभागीय कर्मचारी भी बेलगाम है।
सरपंच नरसिंह ने कहा कि पीपरसत्ती लीलागर नदी एनिकट में पानी होने से गांव का जल स्तर अच्छा रहता है एनीकट का गेट ,राड अन्य कई समाग्री खराब हो गया है। विभाग द्वारा जल्द व्यवस्था नहीं सुधारने पर किसान बन्धुओ,ग्रामीणों के साथ आंदोलन करना पड़ेगा।