एक माह पहले Venkatesh Iyer को मप्र टीम के लायक नहीं समझा, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा..
इंदौर : एक माह पहले जिस वेंकटेश अय्यर को मध्य प्रदेश टीम के लायक नहीं समझा गया था, उसे आइपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की महंगी कीमत पर अपने साथ जोड़ा। रणजी ट्राफी में पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में मप्र टीम प्रबंधन ने फिट होने के बावजूद वेंकटेश को बाहर कर दिया था।
मैच में पंजाब ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर मप्र के खिलाफ अंक हासिल किए थे। नईदुनिया ने ही वेंकटेश को बाहर करने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद अगले मैच में टीम प्रबंधन को वेंकटेश को दोबारा खिलाना पड़ा था।
दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज
रविवार को वेंकटेश ने दो करोड़ रुपये की आधार कीमत के साथ नीलामी में कदम रखा। शुरुआत से ही केकेआर की निगाह वेंकटेश पर थी, लेकिन एलएसजी भी नीलामी में शामिल हो गई। पिछले सत्र में वेंकटेश के कारण ही खिताब उनके हाथ से निकलकर केकेआर के पास चला गया था।
एलएसजी ने भी दिखाई दिलचस्पी
जब बोली 7.75 करोड़ तक पहुंची तो एलएसजी ने कदम पीछे खींच लिए, लेकिन बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने कीमत बढ़ाना शुरू कर दिया। वेंकटेश की कीमत 12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। केकेआर ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वेंकटेश के लिए पूरा जोल लगाया।
आरसीबी रह गई पीछे
मगर नीलामी का यह युद्ध यहीं थमने वाला नहीं था। कीमत सीधे 18 करोड़ पहुंची, फिर 19 करोड़ और फिर 20 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। केकेआर ने अपना आखिरी दाव चलते हुए कीमत 23.75 करोड़ रुपये तक पहुंचाई। अब आरसीबी ने कदम पीछे खींच लिए।