संविधान यात्रा के नाम पर बिना अनुमति बीआरटीएस की लेन में घुसे वाहन..
इंदौर । रविवार को भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा द्वारा निकाली गई संविधान यात्रा में नियमों का जमकर मखौल उड़ाया गया। विजय नगर चौराहा से शुरू हुई इस यात्रा में शामिल चार पहिया वाहन बेरोकटोक बीआरटीएस की बस लेन में प्रवेश कर गए।
ये वाहन 11.45 किमी लंबे बीआरटीएस के आठ जंक्शनों को पार करते हुए राजीव गांधी चौराहा तक पहुंचे, लेकिन न जिला प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, न यातायात पुलिस ने। राजीव गांधी चौराहा से आगे यात्रा महू की ओर बढ़ गई और पशु चिकित्सा महाविद्यालय पर समाप्त हुई।
बीआरटीएस को लेकर याचिका हाईकोर्ट में लंबित है
इस कारण आई-बसों को बीआरटीएस के बाहर चलना पड़ा। बता दें कि बीआरटीएस को लेकर याचिका हाई कोर्ट में लंबित है। यह पहले से तय है कि बस लेन में सिर्फ आई-बस और एंबुलेंस ही चलेंगी। दूसरे कोई वाहन नहीं चल सकते। इसके लिए कोर्ट से अनुमति जरूरी है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर पहली बार बीआरटीएस में राजनीतिक यात्रा निकाली गई।
भाजपा अजा मोर्चा की यात्रा रविवार सुबह बलजीत सिंह चौहान की अगुवाई में विजय नगर चौराहा से शुरू हुई थी। चौराहा पर मैदान में बड़ी संख्या में वाहन खड़े थे। इन पर तिरंगे और भगवा झंडे लगे थे।
मुख्यमंत्री ने चार दिन पहे ही की है हटाने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चार दिन पहले ही इंदौर प्रवास के दौरान कहा था कि सरकार की मंशा बीआरटीएस को हटाने की है और वह इस बारे में हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। बीआरटीएस को हटाने की अधिकृत घोषणा कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ही की जा सकेगी। कानूनन फिलहाल बीआरटीएस को लेकर पूर्व की स्थिति बरकरार है।