छत्तीसगढ
रायपुर: पेड़ों के स्वास्थ्य के लिए बड़ी जीत, पेवर हटाने का आदेश जारी
रायपुर के आक्सीजोन और अन्य उद्यानों, स्थानों जैसे सड़कों इत्यादि पर पेड़ों के चारों तरफ लगे पेवर, कंक्रीट, पत्थर को एक मीटर परिधि में हटाने के आदेश संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास नया रायपुर ने आयुक्त नगर पालिक निगम को जारी किए हैं
गौरतलब है कि पूरे शहर में पेड़ों के चारों तरफ पेवर लगा दिए गए हैं जो कि पेड़ों के स्वास्थ्य और विकास के लिए हानिकारक रहते हैं, कई पेड़ इस कारण से मारे गए हैं। इस पर रायपुर के नितिन सिंघवी ने 2019 में तथा बाद में 2024 में मुख्य सचिव की जानकारी में यह बात लाई गई थी।2019 में भी संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास द्वारा आयुक्त नगर पालिका निगम रायपुर को पेवर, कंक्रीट, पत्थर हटाने के आदेश दिए थे परन्तु उसके बावजूद कलेक्टर कार्यालय के बाजू ऑक्सीजोन और कई स्थानों में पेडों से कुछ इंच छोड़ कर पेवर ब्लाक लगा दिए गए हैं।