छत्तीसगढ
मतांतरण के आरोप पर हंगामा, दो के खिलाफ अपराध दर्ज…
रायगढ़: नगर के गांधीनगर इलाके में मतांतरण के मुद्दे पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को काशीराम चौक के पास स्थित एक घर में चंगाई सभा कराए जाने की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए पास्टर के खिलाफ आक्रोश जताया।
गांधीनगर में स्थित पादरी साउल नागा के घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा बढ़ गया। नारेबाजी और विरोध के बीच आसपास के निवासी भी वहां एकत्रित हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। यह घटना रायगढ़ में पिछले डेढ़ महीने में मतांतरण से जुड़ा चौथा मामला है। इधर हंगामा की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे शहर के दूसरे थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल आए थे ।
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल बुलाया गया। अधिकारियों ने घर के अंदर पहुंचकर पादरी से पूछताछ की। काफी हंगामे के बाद, पास्टर को पुलिस द्वारा थाने ले जाया गया, जिससे स्थिति शांत हुई। मामले में पुलिस ने मकान मालिक पादरी शाऊल नागा तथा इंद्रजीत के विरुद्ध बीएनस के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है।
लगातार हो चंगाई सभा मे मतांतरण का खेल
शहर में पिछले एक माह में चार मामले सामने आए है जबकि छह माह में यह 7 प्रकरण है। जिसमें कई ऐसे प्रकरण है जिसमें काफी गहमागहमी के साथ वाद विवाद की स्थिति बन गई थी। हाल ही में दरोगा पारा में इस तरह की घटना रात में हुआ था। इसके बाद जूटमिल में भी ऐसे ही चंगाई सभा चल रही थी जिसमें महिला पुरुष चार लोगो जूटमिल थाना में अपराध दर्ज किया गया।
3 नवंबर :मिट्ठूमुडा में चंगाई सभा के बहाने मतांतरण, 3 महिला और 1 पुरुष पर जुर्म दर्ज
4 नवंबर: शहर के सुभाष चौक में किराए के मकान में रहने वाले बंगाल पारा रहवासी तेल मालिश के बहाने चंगाई सभा के जरिए मतांतरण करने की शिकायत
14 अक्टूबर: दरोगापारा क्षेत्र में यादव परिवार में देर शाम मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, जिसमे एक आरोपित पर अपराध दर्ज की है। सावित्री नगर में मसीह समाज की सभा में हिंदुओं को मतांतरण, विरोध करने गए भाजपा नेता पार्षदों की पिटाई, मसीह समाज के 8 महिला 6 पुरूष पर बलवा अपहरण,मारपीट और धार्मिक उन्माद फैलने की धारा पर जुर्म दर्ज