छत्तीसगढ
बलौदाबाजार हिंसा मामले की जांच अधूरी, आयोग का कार्यकाल बढ़ा
रायपुर। बलौदाबाजार मामले की जांच के लिए गठित सेवानिवृत्त न्यायाधीश वाजपेयी की अध्यक्षता वाली जांच आयोग का कार्यकाल सरकार ने बढ़ा दिया है। आयोग का कार्यकाल बढ़ाये जाने की अधिसूचना जारी दी गई है। अधिसूचना के अनुसार आयोग का कार्यकाल 12 अक्टूबर को खत्म हो चुका है, लेकिन जांच आयोग का काम अभी पूरा नहीं हुआ, इसलिए आयोग के कार्यकाल में चार महीने की वृद्धि की गई है। अब यह आयोग 12 फरवरी 2025 तक काम करेगा। बता दें कि इसी साल मई में बलौदाबाजार के धार्मिक स्थल अमरगुफा में जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई थी। इसी मामले को लेकर जून में उग्र भीड़ ने बलौदाबाजार कलेक्टरोरेट में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए सरकार ने यह आयोग गठित किया है।