आंख में संक्रमण वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हुई, तीन की रोशनी वापस आने पर संशय
रायपुर। दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंख में संक्रमण की शिकायत वाले मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई है। आपरेशन के बाद संक्रमण बढ़ने पर मरीजाें को रायपुर रेफर किया गया था। जिनका इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 14 मरीजों का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है।
डाक्टरों ने अनुमान लगाया है कि इन मरीजों की रोशनी वापस आ जाएगी। वहीं तीन मरीजों की रोशनी वापस आने में अभी भी संशय बना हुआ है। ऑल इंडिया आप्थोल्मोलाजिकल सोसायटी (एआईओएस) की टीम आंबेडकर अस्पताल पहुंची। भर्ती मरीजों के आंखों की जांच की।
टीम में डा. उदय गाजीवाला (अध्यक्ष एआइओएस एडवर्स इवेंट्स रिपोर्टिंग कमेटी), डा. अरविंद कुमार मोर्या (राष्ट्रीय संयोजक, एआईओएस एडवर्स इवेंट्स रिपोर्टिंग समिति), डा. प्रशांत केशाओ बावनकुले (शैक्षणिक एवं अनुसंधान समिति एआईओएस एवं रेटिना विशेषज्ञ) शामिल है।
आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. संतोष सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के रेटिना विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों का बारीकी के साथ जांच की। जांच में सही इलाज होने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को अब अन्य किसी भी संस्थान में रेफर करने की आवश्यकता नहीं है। अस्पताल में भर्ती 17 में से 14 मरीजों की रोशनी वापस आएगी, लेकिन अभी समय लगेगा।
इन मरीजों में दवाई एवं शल्यक्रिया उपरांत सुधार प्रतीत हो रहा है। तीन मरीजों की आंख में संक्रमण अधिक होने से राष्ट्रीय टीम के सुझाव अनुसार अन्य शल्यक्रिया की जाएगी। सभी मरीजों की उचित देखभाल एवं देखरेख चिकित्सा के निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार नेत्र रोग विभाग के डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
दिल्ली से आई टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से की बात
दिल्ली से आई एआइओएस की तीन सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मरीजों के इलाज के संबंध में फोन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज सही चल रहा है। मरीजों का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी।