कचरा निस्तारण में गड़बड़ी पर निगम का बड़ा एक्शन, ठेका कंपनियों को नोटिस
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने खामी मिलने पर सफाई ठेका कंपनी लायंस सर्विसेस,कचरा कलेक्शन कंपनी रामकी और एक सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों ठेका कंपनी के खिलाफ पेनाल्टी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी, वहीं सेनेटरी इंस्पेक्टर को एक दिन के वेतन काटने की चेतावनी दी गई है निगम कमिश्नर के निरीक्षण में कुछ स्थानों पर घरों से निकलने वाले कचरे चौराहे और गलियों पर मिलें और डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों के लेट पहुंचने की भी शिकायत मिली जिस पर रामकी कंपनी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा गया है,नोटिस में अनुबंध शर्तों के अनुसार 11500 पेनाल्टी और कचरों को निगम द्वारा उठाने और डिस्पोज करने पर लगने वाले खर्च का डेढ़ सौ गुना पेनाल्टी पटाने के संबंध में जवाब मांगा गया है,जवाब नहीं मिलने पर पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह सड़क के स्विपिंग वेस्ट को सड़क किनारे और खाली प्लाट में डाला जा रहा है,जिसके लिए मैकेनाइज्ड और मैन्युअल स्विपिंग कंपनी लायंस सर्विसेस को नोटिस जारी कर एक लाख रूपये प्रतिदिन पेनाल्टी के संबंध में जवाब मांगा गया है। देवकीनंदन चौक के पास दो दुकानदारों द्वारा डस्टबिन नहीं रखने और कचरा रोड में फेंकते पाए जाने पर एक-एक हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई। निगम कमिश्नर ने स्वच्छता पेट्रोल की टीम को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करवाया।