नशे में बेसुध दिव्यांग पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, मौत
पत्थलगांवः दुकान के सामने पेशाब करने से नाराज अपचारी बालक ने दिव्यांग के शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। घटना में दिव्यांग गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।यहां प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेकाहारा रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र डुडंगजोर की है। पीड़ित के भाई प्रेमसाय राठिया ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका भाई प्रेमसाय राठिया (24) जन्म से नहीं बोल पाता है। 17 अक्टूबर को प्रेम नाटक देखने के लिए गया हुआ था। रात होने पर वह डुडुंगजोर गांव में ही रूक गया। दूसरे दिन 18 अक्टूबर को प्रेम शराब के नशे में आरोपित अपचारी बालक के दुकान के सामने पेशाब करके वहीं पर सो गया। प्रार्थी के अनुसार प्रेम राठिया की इस हरकत से सुबह दुकान खोलने पहुंचा अपचारी बालक गुस्से में आ गया और नशे में बेसुध पड़े प्रेम पर बोतल से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
घटना में प्रेम राठिया गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेकाहारा रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।