मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को पवेलियन की राह दिखा दी थी. सिराज ने अपने पहले स्पेल में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा था. हालांकि दूसरे वनडे में फैंस सिराज की बॉलिंग से ज़्यादा बैटिंग के दीवाने हुए. मुकाबले में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुई ऑलआउट हो गई थी, जिसके चलते सिराज को भी बैटिंग करने का मौका मिला था. सीरीज़ के पहले वनडे में भी सिराज बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे.
दूसरे वनडे में सिराज ने 18 गेंदों में 04 रनों की पारी खेली थी. सिराज को एलबीडब्ल्यू के ज़रिए पवेलियन लौटना पड़ा था. सिराज का बैटिंग स्टांस और खेलने का तरीका फाफी हद तक वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स से मिल रहा था. जिस अंदाज़ में स्टाइलिश विव रिचर्ड्स बैटिंग किया करते थे, कुछ वैसे ही सिराज भी बैटिंग रहे थे. बस सिराज की इस बैटिंग को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं, कुछ फैंस को सिराज की बैटिंग में विराट कोहली की भी झलक दिखाई दी.
दूसरा मुकाबला गंवाकर सीरीज़ में पिछड़ी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 32 रनों से गंवाया. सीरीज़ का पहला मैच टाई हो गया था. फिर दूसरे मैच में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी. दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. पहली पारी के बाद टीम इंडिया की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई. इस तरह दूसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गई.