गैंगस्टर Aman Sahu 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर…
रायपुर। लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया गया है। यह फैसला सीबीआई के स्पेशल मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बंसत की कोर्ट ने सुनाया।
लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को सोमवार रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछताछ के समय अमन के वकील को मौजूद रहने की अनुमति दी है। अब रायपुर पुलिस अमन साहू से पूछताछ करेगी, ताकि उसके खिलाफ चल रहे मामलों में अहम जानकारी हासिल की जा सके।
अमन साहू को 19 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक फिर से कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को दिया गया है। इससे पहले झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को सोमवार रात आधी रात के वक्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड से रायपुर लाया गया। उसे झारखंड के सरायकेला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ और झारखंड की 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौजूद थी।
अमन साहू को रायपुर पहुंचने के बाद सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके खिलाफ चल रहे मामलों में पूछताछ की जा सके।
रायपुर लाने कोर्ट से छह बार जारी हुआ प्रोडक्शन वारंट
गैंगस्टर अमन साहू को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाने कोर्ट से करीब छह बार प्रोडक्शन वारंट पुलिस हासिल कर चुकी है, लेकिन हर बार सुरक्षा और बल की कमी बताकर झारखंड पुलिस व स्थानीय जेल प्रशासन रायपुर पुलिस को खाली हाथ लौटाते आई है।
इस बार कोर्ट ने अमन साहू और उसके दो गुर्गे विक्रम सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। तीनों अभी सरायकेला जेल में बंद हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि विक्रम सिंह और आकाश राय भी अमन के साथ रायपुर लाए जा रहे है या नहीं।
कोयला कारोबारी की हत्या की साजिश के संबंध में होगी पूछताछ
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अमन साहू को ही रायपुर लाया गया है। बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमन को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उससे पीआरए ग्रुप के दफ्तर और कोयला कारोबारी के घर, कार्यालय की रेकी कर उसकी हत्या करने की साजिश के संबंध में पूछताछ की जाएगी।