तीन दिवसीय क्रेडाई हाउसिंग एक्सपो मेले का हुआ शुभारंभ
तिफरा स्थित ग्रैंड लोटस में तीन दिवसीय क्रेडाई हाउसिंग एक्सपो का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सहित कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और क्रेड़ाई के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे इस मौके पर धरमलाल कौशिक ने उपस्थित सभी बिल्डर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब रायपुर में व्यापार करना पसंद करते हैं, लेकिन रहने के लिए उनकी पहली प्राथमिकता बिलासपुर है।
हमारा शहर धीरे-धीरे लोगों की प्राथमिकता में खरा उतर रहा है, जिसमें सबसे बड़ी भूमिका यहां बनने वाले सुंदर सुंदर कालीनियों और फ्लैट्स की है। शहर को सुंदर बनाए रखने में क्रेडाई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर शहर हमेशा से लोगों के लिए पसंदीदा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पूर्व कई अधिकारी और कर्मचारी रिटायर होने के बाद यहीं बस गए है। शहर के कोनी, सकरी सहित अन्य दिशाओं में कई कालोनियां बस चुकी हैं।
रायपुर रोड में बिल्डिंग बनाने की बहुत संभावनाएं है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि क्रेडाई को स्थापित हुए आज 24 वर्ष हो चुके हैं। इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी। बिल्डरों की मेहनत से आज कई लोग इससे जुड़ चुके हैं, जो प्रशंसनीय है। कालोनियों में मकान लेने से पहले लोग सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देते हैं।आज फ्लैट सिस्टम लोगों की प्राथमिकता बनते जा रहे है, जो सस्ता होने के साथ- साथ सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में अच्छी और सस्ती सीमेंट मिलने के कारण घर बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैं। क्रेडाई इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। तीन दिवसीय मेले में करीब 40 बिल्डरों ने अपने स्टॉल लगाए है,
जिसमें रायपुर के भी बिल्डर शामिल है। क्रेडाई हाउसिंग एक्सपो 2024 में घर, फ्लैट या कमर्शियल स्पेस की बुकिंग पर हर ग्राहक को बिल्डर की ओर से 5 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा। इसके साथ ही 2, 5 था 8 प्रतिशत तक के आकर्षक डिस्काउंट और गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इसके अलावा क्रेडाई बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय मेले में आने वाले ग्राहकों को 10 चांदी के सिक्के लक्की ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट किए जाएंगे।