रुक-रुककर हो रही बारिश से दिल्ली में गुलाबी ठंड का अहसास, जानें सर्दी को लेकर क्या है अपडेट
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली वासियों को अब ठंड का अहसास भी होने लगा है. रात के समय में घरों में एसी कूलर बंद करने की नौबत तक आ गई है. रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है.
मानसून की विदाई भी करीब है. ऐसे में ठंड की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. मौसम विभाग की तरफ से गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 21.1 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में रिज इलाके का मौसम सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 75 से 100 फीसदी रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है, हालांकि वर्षा होने की संभावना कम ही है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में मानसून सीजन में अब तक 1,029.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक है.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 80, गुरुग्राम में 78, गाजियाबाद में 96, ग्रेटर नोएडा में 117 और नोएडा में 88 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 123, आईटीओ में 106, पंजाबी बाग में 124, द्वारका सेक्टर 8 में 123, सोनिया विहार में 116, जहांगीरपुरी में 115, रोहिणी में 134, विवेक विहार में 113, नरेला में 101, वजीरपुर में 173, मुंडका में 119, आनंद विहार में 122 अंक बना हुआ है, जबकि राजधानी दिल्ली के ने इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
अलीपुर में 75, एनएसआईटी द्वारका में 88, सिरी फोर्ट में 64, मंदिर मार्ग में 61, आरके पुरम में 76, लोधी रोड में 73, नॉर्थ कैंपस डीयू में 92, पूसा में 73, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 61, नेहरू नगर में 92, पटपड़गंज में 96, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 73, अशोक विहार में 89, नजफगढ़ में 46, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 70, ओखला फेस टू में 92, बवाना में 98, श्री अरविंदो मार्ग 78, दिलशाद गार्डन में 75, लोधी रोड में 69, चांदनी चौक में 94, बुराड़ी क्रॉसिंग में 84, न्यू मोती बाग में 87 और DTU में 79 अंक बना हुआ है.