लोहारीडीह आगजनी और हत्याकांड मामला, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गांव का किया दौरा; भाजपा सरकार को घेरा
कबीरधाम। बीते रविवार को कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में हुए आगजनी व हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों व पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व में विवाद होने के बाद भी शासन-प्रशासन लापरवाह रहा है। यह घटना पूरी तरह से इस भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन की नाकामी है। पूर्व सीएम ने कहा कि लोहारीडीह की यह घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है और साफ तौर पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही है। पुलिस चाहती तो इस घटना को रोक सकती थी, लेकिन वो वीडियो बनाने में मस्त रही और अब बेगुनाहों को पकड़ कर मारपीट कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है शिवप्रकाश साहू की मौत की जांच हो और पुलिस लोगों को प्रताड़ित करना बंद करे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और ग्रामीणों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की।