जय शाह ICC चैयरमैन बनने के बाद भी बेबस, इस बड़े देश में भी लगेगा क्रिकेट पर बैन ?
नई दिल्ली: क्रिकेट दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं. विश्व के लगभग 100 से 110 देशों में क्रिकेट खेला जाता है. ऐसे में क्रिकेट को देखने वाले फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. क्रिकेट एशिया में काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला गेम है. अब एशिया की एक क्रिकेट टीम पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.
क्रिकेट के चाहने वालों के लिए ये बहुत बुरी हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि शानदार और होनहार खिलाड़ियों से भरी एक क्रिकेट टीम अब शायद आपको क्रिकेट के मैदान पर खेलती हुई नजर नहीं आएगी. दरअसल इस देश में क्रिकेट पर बैन लगाने की खबरें सामने आ रही हैं.
इस देश में क्रिकेट पर लगेगा बैन
ये वो टीम है, जिसने पिछले कुछ सालों में अपने से बड़ी-बड़ी टीमों को पटखनी दी है. इस टीम ने वर्ल्ड कप में भी अपने नाम का ढंका बजाया है. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को भी धूल चटाई है. ये टीम कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम है, जिसमें राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, गुलबदीन नाईब और मोहम्मद नबी स्टार क्रिकेटर मौजूद हैं.
तालिबान सरकार का बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तालिबान सरकार अफगानिस्तान में क्रिकेट पर पूरी तरह से बैन लगाने वाली है. इसके साथ ही कई रिपोर्टेस में दावा किया जा रहा है कि, तालिबान सरकार के सुप्रीम लीडर ने देश में क्रिकेट पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं. तालिबान सरकार के अफगानिस्तान में आते ही कई चीजों पर रोक लग गई है. देश में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर पहले ही रोक लगी हुई. इस खबर ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है.
आपको बता दें कि अभी तक इस पर तालिबान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है, अभी इसका दावा नहीं किया जा सकता है. इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है, जहां वो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच खेलने के लिए आई है, ये मैच बारिश के चलते धूल गया है.