देशराजनीति

राहुल गांधी को मोहब्बत की दुकान की फिर आई याद; रायबरेली के बारबर को भेजा खास तोहफा, मिथुन बोला- मेरी तो किस्मत खुल गई

रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर से रायबरेली की ‘मोहब्बत की दुकान’ की याद आई है. राहुल गांधी ने रायबरेली के लालगंज में स्थित न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले मिथुन को खास तोहफा भेजा है. उपहार पाकर मिथुन काफी खुश है. राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के सामान से अब मिथुन की दुकान चमक गई है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा हुई थी. वहां से लौटते समय अचानक राहुल गांधी मिथुन के सैलून के बाहर रुके और शेविंग करवाई थी. साथ ही बाल भी कटवाए थे.

गुरुवार को कुछ कांग्रेसी उसकी दुकान पर पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून के सामान को भेंट किया. सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल थी. मिथुन ने कहा कि इतने बड़े नेता मेरे सैलून पर आए बड़ी बात है. मिथुन की पत्नी सीता भी उपहार देखकर काफी खुश है.

मिथुन ने कहा कि राहुल सर की वजह से आज हमारा धंधा तीन गुना बढ़ गया है. पहले रात होते-होते हम घर चले जाते थे लेकिन, अब दुकान पर रात तक भीड़ लगी रहती है. जिस दिन राहुल गांधी आए थे, उस दिन को हम कभी नहीं भूलेंगे. मेरे चार भाई हैं, तीन बहने हैं. मां-बाप भी हैं. 2021 से मैं इस दुकान को यहां से चला रहा हूं.

दुकान पर शेव करवाने आए ग्राहक सुमित कुमार कहते हैं कि जब से राहुल गांधी यहां आए हैं मिथुन का धंधा अच्छा चल रहा है. शाम 7:00 बजे के बाद भी कस्टमर इनके पास आ रहे हैं. हमें खुशी होती है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं और हमने उन्हें वोट देकर जितवाया. राहुल गांधी हर छोटे बड़े लोगों की मदद करते रहते हैं. सुल्तानपुर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy