खेल

IPL में मचाया धमाल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर पाए कमाल, जानिए मनीष पांडे से जुड़ी अहम बातें और रिकॉर्डस

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मनीष पांडे आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनसे और उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातों के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको मनीष पांडे के कुछ बड़े और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स के बारे में भी बताएंगे.

मनीष पाडें से जुड़ी हई कुछ अहम और दिलचस्प बातें

मनीष पांडे का जन्म 10 सितम्बर 1989 को उतराखंड के नैनीताल में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में कार्यरथ थे. मनीष ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में शामिल हो गए. वो घरेलू क्रिकेट कर्नाटक के लिए खेलते हैं. उनकी बड़ी बहन अनीता पांडे है, जो खुद एक पूर्व क्रिकेटर हैं, उन्होंने भी कर्नाटक की ओर से क्रिकेट खेला है. मनीष पांडे ने 2 दिसंबर 1019 में तमिल और तुलु फिल्मों में अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी से शादी की है.

मनीष दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है, इसके साथ ही वो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 जुलाई 2015 को वनडे फॉर्मेट के जरिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने अपना टी20 डेब्यू भी कर लिया था. मनीष पांडे ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच साल 2021 में खेला था.

मनीष पांडे जब तीसरी क्लास में पढ़ाई करते थे तभी उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मनीष ने भारत के लिए साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप खेला था. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उन्हें खेलने का मौका मिला था.

इसेक बाद उनका क्रिकेटिंग करियर तेजी से शुरू हो गया. मनीष पांडे ने आईपीएल इतिहास का सबसे पहला शतक लगाया. मुंबई के बाद मनीष पांडे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए साल 2009 मे खेलते हुए नजर आए. उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए डैक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल 2009 में शतक लगाया. ये आईपीएल का पहला शतक था, इसके साथ ही वो आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए थे. उन्होंने 73 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली.

मनीष पांडे को फिर कोलकातान नाइट राइडर्स की टीम के लिए भी आईपीएल में खेलते हुए देखा गया, जहां उनके अहम योगदान के साथ उनकी टीम आईपीएल चैंपियन बनी. मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 171 मैचों की 159 पारियों में 1 शतक और 22 अर्धशतकों के साथ 3850 रन बनाए हैं.

कैसा रहा है मनीष पांड़े का करियर

मनीष पांडे ने भारत के लिए भारत के लिए 29 वनडे मैचों की 24 पारियों में 33.29 की औसत के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 566 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 104 रहा है. इसके अलावा मनीष ने 39 टी20 मैचों की 33 पारियों में 44.31 की औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 709 रन बनाए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy