अब जौनपुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक, 12 ग्रामीण घायल, लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
जौनपुर: जनपद में देर रात लासा गांव में सोते समय ग्रामीणों पर भेड़िए ने एक महिला सहित 12 लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आदमखोर भेड़िए को मार गिराया तब जाकर गांव के लोगों ने सुकून की सांस ली.
बता दें, कि जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के लासा गांव के कुछ लोग जंगली जानवर के हमले से सदमे में है. करीब 12 ग्रामीण हमले में घायल हो गए हैं. सीएससी अधीक्षक तपिश कुमार ने बताया कि भेड़िए के हमले से लास गांव के करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज सीएससी पर कराया गया. गांव में एंबुलेंस भेजकर टीकाकरण भी कराया गया. फिलहाल, घायल लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग भेड़िए के हमले से सदमे में है. जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने भेड़िया को मार गिराया है. जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
इस मामले में सीएससी अधीक्षक मछली शहर मेजर तपिश कुमार ने बताया, कि मछलीशहर तहसील के लासा गांव में देर रात भेड़िए की हमले से करीब आठ लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सीएससी में चल रहा है. फिलहाल, गांव में एंबुलेंस भेज कर लोगों का टीकाकरण भी कराया गया है. घायल ग्रामीण की हालत अब खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों का कहना, कि देर रात सोते समय भेड़िए के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए, इसमें एक महिला को भी गंभीर चोटें आईं हैं.