रायपुर। रायपुर नगर निगम परिसर में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान 15 एजेंडों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी एजेंडों पर सदस्यों द्वारा सहमति भी जताई गई। बैठक में शमशान घाट में काम करने वाले गार्डों का वेतन 1500 से बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने का फैसला लिया गया। साथ ही पेंशन, दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े अहम् मुद्दों पर भी चर्चा कर सहमति बनाई गई।
निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि बैठक में अधिकारीयों के मेडिकल बिल को लेकर भी निर्णय लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि कुछ होर्डिंग्स कंपनियों द्वारा सालो से निगम को राशि का भुगतान नहीं किया गया है, इस संबंध में भी चर्चा की गई है। जिनके पैसे बकाया है उन्हें नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है। वही नोटिस के बाद भी रकम जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।