सड़क की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम
जशपुर जिले के पत्थलगांव से रायगढ़ जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रैली निकालर PWD ऑफिस जाकर नारेबाजी की और सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा.
मरम्मत कर सड़क बनाने की मांग की
दरअसल, पत्थलगांव शहर की जर्जर सड़क में सैंकड़ों जानलेवा बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिससे रोजना लोग इस गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं. जिसके विरोध में गुरुवार को युवक कांग्रेस ने इंदिरा चौक पर मोर्चा खोल दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. स्थाई मरम्मत कर सड़क बनाने की मांग की.
कोई कार्रवाई नहीं हुई- अतुल त्रिपाठी
प्रदेश किसान उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने बताया कि पत्थलगांव इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड नंदनझरिया एवं अंबिकापुर मार्ग में न्यू मार्केट तक की सड़कें इन दिनों बेहद ही जर्जर हालत में आ चुकी हैं. लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा. बीते दिनों पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नोटिस देकर सड़क निर्माण में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई |
युवकों की शादी नहीं हो पा रही..
अंकित शर्मा युवा ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया की सड़क खराब और उड़ते धूल के कारण यहां के युवकों की शादी नहीं हो पा रही. साथ ही नंदनझरिया पुलिया टूटने की कगार पर है, ऐसे में दो जिले का संपर्क टूट जाएगा. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही शहर की सड़क की स्थाई मरम्मत नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.