पति से झगड़ा कर होटल में रुकी महिला, मालिक ने सामूहिक दुष्कर्म का बनाया Video, कर दी सारी हदें पार..
इंदौर। आगरा के ताजगंज के होटल में महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर देह व्यापार में धकेलना का मामला सामने आया है। महिला पति से झगड़ा कर एक होटल में रुकी थी। उसके मालिक ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। फिर ब्लैकमेल कर महिला को बंधक बनाकर देह व्यापार कराया।
पीड़ित महिला मौका पाकर 9 अक्टूबर को वहां से बचकर निकल आई। उसके बाद टूंडला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शून्य पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला आगरा का था, इसलिए टूंडला पुलिस ने मुकदमा आगरा ट्रांसफर कर दिया है।
पति से झगड़कर आगरा पहुंची थी महिला
टूंडला की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसका एक दिन पति से झगड़ा हो गया था। वह उसके बाद आगरा चली आई, जहां ताजगंज में एक बिना नाम वाले होटल में कमरा लेकर रुक गई। वहां के मालिक अनिल यादव, उसका साझीदार रूस्तम यादव और रमेश ने कोल्ड्रिंग पीने को दी, जिसमें नशीला पदार्थ था। उसको पीने के बाद में बेहोश हो गई।
मेरी बेहोशी का फायदा उठाकर तीनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया, जिसका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने मुझे वह वीडियो दिखाकर धमकी दी कि हमारा कहना नहीं माना, तो इसको इंटरनेट पर वायरल कर देंगे।
मुझसे कराया देह व्यापार
मुझे होटल में बंधक बनाकर रखा, जिसमें जबरदस्ती मुझसे देह व्यापार कराया गया। इस दौरान वहां ग्राहक बनकर आनंद पोरवाल और वैभव पोरवाल आए। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। मैंने मना किया, लेकिन उन दोनों ने जबरन मेरे साथ संबंध बनाए। होटल संचालक ने तीन महीने तक अपने घर पर बंधक बनाकर रखा। इस दौरान वह मेरे साथ जबरदस्ती करता रहा।
मौका पाकर घर से बच निकली
नौ अक्टूबर को घर पर कोई नहीं था। मेरे लिए यह एक अच्छा मौका था, इसलिए वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर पति को सारी आपबीती बताई। वह मुझे अपने साथ टूंडला थाने लेकर आए। उसके महिला व पति की तहरीर पर टूंडला थाने में शून्य पर मुकदमा दर्ज किया था।
टूंडला थाने में की शिकायत
एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी कि महिला ने टूंडला थाने में मामला दर्ज कराया। घटना ताजगंज में हुई है, इसलिए मामला ट्रांसफर कर दिया है। मामले में सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।