भैंस खेत में गई तो भिड़ गए 5 भाई, चार ने लाठी-डंडो से पीट कर दी पांचवे की हत्या…
सीहोर: जावर थाना क्षेत्र में चार भाईयों ने पांचवे भाई को लाठी, डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बिलपान गांव में मंगलवार रात खेत में मवेशी जाने की बात को लेकर भाइयों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने उनके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर सर्चिंग शुरू की, जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपित को तलाशने पुलिस टीम लगी हुई है।
खेत में मवेसी जाने पर विवाद
बिलपान के रहने वाले 40 वर्षीय नर्बत सिंह के मवेशी छोटे भाई संजू सूर्यवंशी के खेत में चले गए थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच शुरू हुई, कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि संजू ने अपने बड़े भाई सिद्धूलाल, देवकरण सिंह, भूरू के साथ मिलकर नर्बतसिंह के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की।
गांव से देवबड़ला जाने वाले मार्ग पर हुई इस मारपीट के बाद नर्बत सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जावर पुलिस ने शव को पीएम के लिए आष्टा शासकीय सिविल अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने आरोपित सिद्धूलाल, देवकरणसिंह, भूरू, संजू के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जांच में लिया है। सिद्धूलाल, भूरू को गिरफ्तार भी कर लिया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मृतक नर्बत पांच भाईयों में दूसरे नंबर का था, उसका सबसे बड़ा भाई सिद्धूलाल, जबकि तीन उससे छोटे हैं। उसकी मौत से परिजन के रो-रोककर बुरा हाल हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है।