बिलासपुर में विजयादशमी: 50 से 65 फीट के रावण दहन से शहर में मचेगी धूम
बिलासपुर। अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर की प्रमुख जगहों पर रावण के पुतले जलाए जाएंगे। प्रमुख आयोजन पुलिस मैदान, पुराना बस स्टैंड चौक, लाल बहादुर शास्त्री मैदान, रेलवे एनईआइ ग्राउंड के साथ नूतन चौक स्थित शासकीय कन्या स्कूल मैदान में होगा।
विजयादशमी के लिए इन प्रमुख स्थलों पर रावण के पुतले बनाने का काम चल रहा है। इस बार भी रावण लंबे कद-काठी में नजर आएंगे, जिसमे 50 फीट से लेकर 65 फीट तक के पुतले रहेंगे। शनिवार की शाम आतिशबाजी के साथ धूमधाम से रावण दहन करते हुए अहंकार का अंत किया जाएगा और सभी बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी मनाएंगे
शहर के पुलिस मैदान, नूतन चौक सरकंडा, पुराना बस स्टैंड, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान, रेलवे एनईआई मैदान, कारगिल चौक, ग्रीन पार्क मुंगेली नाका, मिनोचा कालोनी समेत शहर की विभिन्न प्रमुख स्थलों में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। दहन कार्यक्रम शाम छह बजे से रात नौ बजे तक होगा।
आतिशबाजी रहेगा आकर्षण केंद्र
इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम के लिए शहर की बड़ी समितियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में बुराई पर सच्चाई की जीत का पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं समितियों ने आतिशबाजी का विशेष इंतजाम किया है। ऐसे में रावण दहन के दौरान आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।
छोटे-बड़े करीब दो हजार से ज्यादा जलेंगे
पुतले इस साल हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। विजयादशमी पर्व के लिए भी लोगों में उमंग नजर आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक शहर के मोहल्ले, कालोनियों, बस्तियों में करीब दो हजार से ज्यादा छोटे-बड़े रावण के पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जाएगा। मोहल्ले के युवा संगठन इसकी तैयारी कर रहे हैं। वही छोटे बच्चे घर में रावण बना रहे हैं। साथ ही बाजार में मिलने वाले रेडिमेट रावण के पुतले अभी से खरीदकर रख चुके हैं।
*इन स्थानों में इतने फीट का रहेगा रावण पुलिस मैदान*
– 60 फीट लाल बहादुर शास्त्री मैदान
– 51 फीट एनईआई स्टेडियम
– 65 फीटपुराना बस स्टैंड चौक
– 60 फीट नूतन चौक कन्या स्कूल मैदान
– 65 फीट शासकीय कन्या स्कूल मैदान
*जगह-जगह निकाली जाएगी शोभायात्रा*
कार्यक्रम के साथ ही जगह-जगह भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकलेगी। इसमें राम-सीता व लक्ष्मण और बजरंग बली की जीवंत झांकी भी निकाली जाएगी। यह भी रावण दहन कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। पुलिस मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए तिलक नगर स्थित राम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।