दो दिन में आधे हुए सब्जियों के दाम,थोक बाजार में 5 से 10 रुपये किलो..
इंदौर। सेहत और खान-पान पर ध्यान देन के मौसम में हरी सब्जियां अब लोगों को खुश करेंगी। दो दिन से थोक मंडी में सब्जियों के दाम बीते सप्ताह के मुकाबले आधे हो गए हैं। थोक मंडी में ज्यादातर सब्जियां 5 से 15 रुपये किलो के दाम में बिकने लगी है। बीते दिनों सब्जियों की महंगाई से परेशान लोग अब राहत ले सकते हैं। आवक बढ़ने से दाम लगातार टूट रहे हैं।
सोमवार को थोक मंडी मेें मैथी और पालक 6 से 7 रुपये किलो बिका। बैंगन के दाम 5 रुपये किलो तक आ गए। सिर्फ दो सब्जियां है जो अब भी महंगी हैं।
इसमें एक सूरजना फली जो 150 से 200 रुपये किलो और दूसरा मटर जो थोक में 60-65 रुपये किलो बिक रहा है। थोक मंडी के कारोबारी सलीम चौधरी के अनुसार आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों की आवक बढ़ रही है।
खास बात है कि सब्जियां और सस्ती होने वाली है। सूरजना फली गुजरात से सीमित मात्रा में आ रही है इसलिए सूरजना फली महंगी है।
रिटेल में तीन-चार गुना दाम
- थोक बाजार के मुकाबले रिटेल दुकानों पर सब्जियों के दामों में राहत कम मिली है।
- दरअसल सब्जियां सस्ती होने के बाद भी रिटेल दुकानों से उपभोक्ताओं को ज्यादातर सब्जियां तीन से चार गुना दामों पर बेची जा रही है।
- रिटेल बाजार में पालक-मैथी, बैंगन अब भी 40 रुपये किलो। गोभी 20-30 रुपये किलो बिक रही है।
- कारोबारियों के अनुसार आवक लगातार बढ़ेगी ऐसे में आगे रिटेल वालों को भी माल खपाने के लिए दाम और घटाना पड़ेंगे।
थोक बाजार में भाव
- हरी मिर्च 10 से 30 रुपये किलो
- बैंगन 5-10 रुपये किलो
- मैथी-पालक 7-10 रुपये
- पत्ता गोभी 10 रुपये किलो
- करेला 12-20 रुपये किलो
- लौकी-5 रुपये किलो
- कद्दू 10-15 रुपये किलो
- फूल गोभी 10 रुपये नग
- गिलकी 10 से 15 रुपये किलो
- हरा धनिया 20 रुपये किलो
- खीरा ककड़ी 15 रुपये किलो
- टमाटर 500-600 रुपये क्रेट