MP विधानसभा में हंगामा; कांग्रेस विधायकों ने टोंटी लेकर सदन के बाहर की नारेबाजी..
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डा. भीमराव आंबेडकर को लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रेस विधायक विधायकों ने विधानसभा में विरोध दर्ज कराया। वहीं, सदन के बाहर भी कांग्रेस पदाधिकारियों और पार्टी विधायकों ने डा. आंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर माफी की मांग दोहराई।
विस में धक्का-मुक्की मामले में सुनवाई नहीं हुई
सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई धक्का-मुक्की और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए आरोप पर चर्चा कराने की मांग की, जिसे सत्ता पक्ष ने खारिज कर दिया और अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इससे इनकार कर दिया।
नल की टोंटी लेकर में पहुंचे कांग्रेस विधायक
विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले कांग्रेस के विधायक नल की टोंटी लेकर परिसर में पहुंचे। यहां गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर नल जल मिशन अनियमितता का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरी योजना घोटाले की भेंट चढ़ गई। नलों से पानी नहीं केवल हवा आ रही है। इसमें करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है।
आंबेडकर की फोटो दिखा जताया विरोध
उधर, सदन के मुख्य द्वार पर पार्टी विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डा. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को फिर प्रदर्शन किया। सभी विधायक हाथ में डा. आंबेडकर की फोटो लिए थे और केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी को संविधान निर्माण डा. आंबेडकर का अपमान बताया।
भाजपा विधायकों ने संसद में धक्का-मुक्की का जताया विरोध
संसद में पार्टी नेताओं के साथ हुई धक्का-मुक्की का मुद्दा सदन में नेता प्रतिपक्ष ने भोजनावकाश के बाद उठाकर चर्चा कराने की मांग की। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित सत्ता पक्ष के अन्य सदस्यों ने विरोध किया। राकेश सिंह ने कहा कि वस्तु स्थिति साफ हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सांसद को धक्का दिया है, जो शर्मनाक है।