दुष्कर्म के अपराध से बचने के लिए दो युवकों ने की थी महिला की हत्या
Chhattisgarh:- शहर के नजदीकी ग्राम भभरी में बीते दिनों मिली महिला के शव के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतिका झारखंड के गुमला जिले की रहवासी थी। कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि 18 सितंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि भभरी में एक गहरे गड्ढे में अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के साथ भभरी के ग्रामीणों से पूछताछ में मृतिका की पहचान नहीं हो सकी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतिका के शरीर में मारपीट से आए चोट के गहरे निशान थे। एएसपी अनिल सोनी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम ने मुखबिरों के सहयोग से मृतिका की पहचान स्थापित की। पता चला कि वह झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली थी और जशपुर में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने महिला के आसपास रहने वालों लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि घटना की रात 17 सितंबर को एक बाइक में सवार दो व्यक्ति मृतिका के घर आए थे और देर रात तक रूके हुए थे।
महिला ने दोनों आरोपितों को सब्जी बनाने को कहते हुए गणेश विसर्जन देखने के लिए चली गई। पुलिस के अनुसार रात लगभग साढ़े 9 बजे महिला अपने घर वापस आई। इस समय तक दोनों आरोपित शराब के नशे में धुत्त हो चुके थे। खाना खाने के बाद तीनो बाइक से किसी काम से बाहर आए और इसी दौरान आरोपित राजेन्द्र राम ने मृतिका से दुष्कर्म किया। पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के बाद मृतिका ने पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी देते हुए आरोपित से 4 हजार रुपये की मांग की। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।