छत्तीसगढ
जनअदालत में दो ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, मुखबिरी का लगाया आरोप; एक छात्र को किया रिहा
नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी है। वहीं, नक्सलियों ने एक छात्र को रिहा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले जनअदालत लगाकर ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियामी कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुनाकर उनकी हत्या कर दी। वहीं, नक्सलियों ने मिरतुर छात्रावास में पढ़ रहे छात्र पोडियामी हिड़मा को जनअदालत से रिहा कर दिया है।
नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इससे पहले बीते 26 अगस्त को नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जैगुर निवासी सीतु मंडावी की पुलिस के लिये मुखबिरी करने का आरोप में जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी।