दलपत सागर में जगमगाए ढाई लाख दीप, बस्तर की नई पहचान
जगदलपुर। जगदलपुर शनिवार 7 सितंबर की शाम दलपत सागर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के आम नागरिक, प्रशासन, पुलिस समेत राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मिलकर 2 लाख 51 हजार दीपक जलाए। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस दीपोत्सव में शामिल हुए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, बस्तर के युवा बस्तर की नकारात्मक छवि को तोड़ने की कोशिश करें। दलपत सागर में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए यह संकल्प लें कि, पूरे बस्तर में शांति स्थापित हो। बस्तर के गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। बस्तर की जनता प्रदेश- देश के विकास में सक्रिय सहभागी बनें। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप , महापौर सफीरा साहू, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर IG सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, जिला पंचायत CEO प्रतिष्ठा ममगाई समेत अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे