बिलासपुर जिले के थाना सीपत में पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से कुल 34 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 3400 रुपये बताई जा रही है।”
“यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई है, जिनकी ओर से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला बाजार पारा क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं।”
“सूचना के आधार पर सीपत पुलिस ने तुरंत रेड की और आरोपियों को शिवराम वर्मा और प्रिती वर्मा को गिरफ्तार कर लिया हैं,दोनों आरोपी सीपत थाना क्षेत्र के बाजार पारा निवासी हैं।”
“पुलिस ने दोनों आरोपियों से 14 लीटर और 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। इस कार्रवाई में कुल 34 लीटर शराब जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।”