छत्तीसगढ

आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन के संरक्षक: राज्यपाल मंगू भाई…

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित “जनजातीय गौरव” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने जनजातीय समुदाय की महत्ता और उनके योगदान को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे जनजातीय विकास कार्यों की सराहना की। कहा कि आदिवासी समाज जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षक है।

जनजातीय गौरव को बढ़ावा देने के कार्यक्रम

राज्यपाल पटेल ने कहा कि आज देशभर में जनजातीय गौरव को बढ़ावा देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी समाज जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षक रहे हैं और उनकी जीवनशैली से पर्यावरण संरक्षण के मूल सिद्धांत सीखे जा सकते हैं। उन्होंने जनजातीय समुदायों की परंपराओं और उनके योगदान को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयासों को जरूरी बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की। जनजाति गौरव संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्लवन के साथ एवं राष्ट्रगान एवं कुल गीत के साथ शुरुआत हुई।

संगोष्ठी में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रामलाल रौतेल, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण मध्यप्रदेश एवं विशेष अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला और जनजाति गौरव के प्रांत संयोजक बृजेंद्र शुक्ला,कुलसचिव शैलेंद्र दुबे उपस्थित थे।

आदिवासियों में सिकल सेल एक बड़ी समस्या

राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों में सिकल सेल एक बड़ी समस्या है। हमको जांच करना चाहिए और जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने जो काम शुरू किया है शउन्होंने 15000 करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया है। मां-बाप को होगा तो बच्चे को समस्या आएगी उन्होंने इस बीमारी से होने सभी लक्षणों को चर्चा की। यहां छत्तीसगढ़ में भी मैंने देखा कि सरकार इस भीषण मे लगातार काम कर रही है।

इन विभूतियों को मिला गौरव सम्मान

अटल विश्वविद्यालय ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित सातआदिवासी समाज की विभूतियों को जनजातीय गौरव सम्मान से विभूषित किया। कुलपति वाजपेयी ने उन्हें यह सम्मान दिया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, मधुलिका सिंह, उत्कृष्ट पुलिसिंग, डा.चंद्रशेखर ऊइके चिकित्सा सेवा, डा. ज्योति रानी सिंह शिक्षा और इतवारी सिंह राज को क्रीड़ा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

अतिथियों में इनकी उपस्थिति

मंच का संचालन डा. श्रेया साहू ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, परीक्षा नियंत्रक डा.तरुधधर दीवान सहित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एलपी पटेरिया , डॉ.सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा.आरपी दुबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.एचएस होता सहित प्राध्यापक एवं अधिकारी गण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy