दिल्ली में सिर पर शौचालय की सीट लेकर ट्रांसजेंडरों ने किया प्रदर्शन, जानें मुख्य मांगें
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले राजन सिंह ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. गुरुवार को राजन सिंह अपने आवास संगम विहार से शौचालय की सीट सिर पर रखकर पैदल साकेत स्थित जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. राजन सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में शौचालय बनवाने की मांग की. ताकि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग भी बेझिझक शौचालय जा सके.
उन्होंने कहा कि महिलाएं-पुरुष व दिव्यांग लोगों के लिए शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन हमारे समुदाय के लिए ना तो शौचालय है न स्कूल, अस्पताल और ना ही नौकरियां है. हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. आज जिला अधिकारी को पत्र दिया है, जिसमें अनुरोध किया कि ट्रांसजेंडर के लिए भी शौचालय का निर्माण करवाया जाए. आजादी के 75 साल बाद भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शौचालय के लिए संघर्ष कर रहा है. शौचालय से हम लोगों को स्वाभिमान मिलेगा.
राजन सिंह ने कहा कि जब हमें किसी महिला और पुरुष शौचालय में जाना पड़ता है तो वहां हमें लोग घृणा की नजर से देखते हैं. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि भारत के संविधान में सबको एकता और समानता का अधिकार है तो हमारा अधिकार कहां है. हम अपना अधिकार पूछने आए हैं. उन्होंने कहा कि इस जिला अधिकारी कार्यालय तक में शौचालय की सुविधा नहीं है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारा समुदाय किन हालातों से गुजर रहा है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. हम लोग कहां जाएं, प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना करते हैं कि आपने हमारे लिए ट्रांसजेंडर एक्ट पास किया था, तो हमारे लिए शौचालय भी बनवा दीजिए. ताकि हम लोग सम्मान के साथ जी सके.