तबादले के आदेशों की अनदेखी, भू-अभिलेख शाखा में अफरा-तफरी”
दुर्ग: जिले के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ अधीक्षक और राजस्व निरीक्षकों का तबादला होने के बाद भी कुछ अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षक जिले में ही जमे हुए हैं। इससे विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायतकर्ता गंगाराम धनकर के मुताबिक भारमुक्त होने के बाद भी नवीन पदस्थापना स्थान पर ऐसे अधिकारियों का चार्ज नहीं लेना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। वहीं दूसरी ओर इन अधिकारियों की मनमानी से लोगों को अपने जमीन संबंधी कार्यों के निपटारा में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे काम के लिए स्थानांतरित अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षक के पास जाए या नए अधिकारी से संपर्क करें। हालांकि नए अधिकारियों को अब तक चार्ज नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से जनता की जमीन संबंधी प्रकरणों की फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस माहौल से नए अधिकारी अपने पदभार ग्रहण करने को लेकर दुविधा में हैं। जिले के भू अभिलेख शाखा की यह स्थिति आला अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है। शिकायतकर्ता धनगर कलेक्टर से शिकायत कर मामले में आवश्यक कार्रवाई कर जनता को जमीन संबंधी प्रकरणों के निराकरण में राहत प्रदान करने की मांग की है।