बुधनी चुनाव को लेकर शिवराज की बैठक में नहीं पहुंचे टिकट के दावेदार शर्मा और राजपूत
भोपाल : बुधनी विधानसभा उप चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल स्थित अपने निवास पर बैठक बुलाई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, कार्तिकेय सिंह चौहान सहित बुधनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, लेकिन बैठक में बुधनी से टिकट की दावेदार रहे वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा और राजेंद्र सिंह राजपूत शामिल नहीं हुए।
नाराज हैं दोनों नेता
चर्चा है कि वे दोनों ही टिकट न मिलने से नाराज चल रहे है। बताया जाता है कि राजेंद्र सिंह राजपूत ने एक समय शिवराज के लिए बुधनी सीट छोड़ी थी और वे इस बार टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन टिकट न मिलने से नाराज राजपूत, शिवराज के बुलावे के बावजूद बैठक में नहीं आए। इस दौरान शिवराज ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एकजुटता के साथ रहने की अपील की।
आइएनडीआइए गठबंधन की एक ही रट मोदी और बीजेपी का विरोध
मीडिया के सवालों के जवाब में शिवराज ने कहा कि आइएनडीआइए कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा है और इसलिए ये स्वभाविक अलायंस नहीं है, ये तो कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है, जो समान स्वार्थों के आधार पर इकट्ठा होते हैं, इनके बीच कोई सैद्धांतिक सहमति नहीं है, केवल एक ही रट है, मोदी का विरोध और बीजेपी का विरोध।
उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी के नेतृत्व में एनडीए सुविचारित गठबंधन है, वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है, इसलिए झारखंड में हमारे सहयोगियों के साथ हमने सीट शेयरिंग का काम भी पूरा कर लिया। हम आसजू, जदयू, एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। तो जिन लोगों में न तो वैचारिक समानता है और न जनता का हित है, वो तो लड़ते ही रहेंगे।जम्मू में आतंकी घटना पर शिवराज ने कहा कि जम्मू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ये आतंकियों की कायराना हरकत है, और भारत ऐसे आतंकवादियों को जवाब देगा। ऐसे आतंकवादी किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे, कठोरतम कार्रवाई होगी